उत्तराखंडस्पोर्ट्स

आदि कैलाश में इतिहास की दौड़: -2°C में 14 से 67 वर्ष के धावकों ने दिखाया जज़्बा

Listen to this News

ज्योलिंकांग की बर्फीली वादियों में रविवार की सुबह कुछ अलग ही थी। तापमान था माइनस, हवा में ठंड की चुभन और ऊंचाई पर ऑक्सीजन भी कम… लेकिन धावकों का जोश आसमान को छू रहा था। पहली बार आदि कैलाश क्षेत्र (14,435 फीट) में हाई-एल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन आयोजित होने पर मानो पूरा हिमालय गवाह बन गया — साहस, रोमांच और जज़्बे का।

22 राज्यों से पहुंचे 700 धावक — सबसे छोटे 14 साल के, सबसे बड़े 67 साल के

उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस अल्ट्रा मैराथन में देशभर से लगभग 700 प्रतिभागी शामिल हुए।
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने हरी झंडी दिखाकर इस ऐतिहासिक आयोजन की शुरुआत की।

विजेता:

पुरुष वर्ग — दिगंबर सिंह (लस्यारी, चमोली) — 60 km | 4h : 44m

महिला वर्ग — मीनाक्षी नेगी (पौड़ी गढ़वाल) — 60 km | 5h : 43m

सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को कार्यक्रम के समापन पर सम्मानित किया गया।

सीमांत क्षेत्रों में विकास की दिशा — CM धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा:

> “सीमा क्षेत्रों में विकास हमारी प्राथमिकता है।
ऐसे आयोजन स्थानीय अर्थव्यवस्था और एडवेंचर टूरिज्म दोनों को गति देंगे।
आने वाले समय में उत्तराखंड साहसिक खेलों का वैश्विक हब बनेगा।”

माइनस 2°C में जज़्बा कायम बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच:-

>फुल मैराथन

>हाफ मैराथन

>फन रन भी आयोजित किए गए।

कड़कड़ाती ठंड में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्ग प्रतिभागियों का जोश देखने लायक था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button