देहरादून म्यूजिक फेस्टिवल में बवाल: स्टेडियम से लेकर सड़कों तक भिड़ंत, सुरक्षा व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

देहरादून में रविवार को आयोजित म्यूजिक फेस्टिवल में हंगामा मच गया। रायपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे शो के दौरान अचानक दो गुटों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। लात-घूंसे चलते ही माहौल अफरा-तफरी में बदल गया। वहीं, आयोजन खत्म होने के बाद लौट रही भीड़ में महाराणा प्रताप चौक पर फिर झगड़ा हो गया।
स्टेडियम में धक्का-मुक्की और युवा घायल:
तेज संगीत के बीच टकराव होने पर बाउंसर और पीआरडी जवान तुरंत बीच-बचाव के लिए दौड़े और स्थिति को किसी तरह काबू किया। कहा जा रहा है कि इस मारपीट में कुछ युवतियाँ भी धक्का-मुक्की की चपेट में आईं।
सड़क पर फिर झगड़ा, पुलिस ने संभाली स्थिति:
इवेंट खत्म होने के बाद भी गड़बड़ी जारी रही। देर रात महाराणा प्रताप चौक पर मामूली कहासुनी के बाद एक युवक पर कई अन्य युवकों ने हमला कर दिया। सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को हिरासत में लिया। पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
राष्ट्रपति की मौजूदगी में सुरक्षा को लेकर सवाल:
रविवार रात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दून में थीं, ऐसे में पुलिस बल का बड़ा हिस्सा वीवीआईपी सुरक्षा में तैनात था। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के लिए पुलिस सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई थी, बावजूद इसके हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। अब इसपर सवाल खड़े हो रहे हैं कि इतनी भीड़ वाली इवेंट को बिना पर्याप्त सुरक्षा मंजूरी कैसे मिल गई?
पहले भी हो चुका है विवाद:
यह म्यूजिक फेस्टिवल विवादों से नया नहीं है। पिछले वर्ष भी यहां मारपीट और लाठीचार्ज की स्थिति बन चुकी है, जिसमें एक युवक घायल हुआ था।



