बांग्लादेश सीमा पर बढ़ी हलचल: राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने हाकिमपुर बॉर्डर पर लिया हालात का जायजा

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस राज्य के जिलों के दौरे पर हैं और इसी क्रम में वह सोमवार को उत्तर 24 परगना के हाकिमपुर स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा का निरीक्षण करेंगे। यह दौरा उस समय हो रहा है जब विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में अवैध बांग्लादेशी नागरिक वापस अपने देश लौटते देखे जा रहे हैं।
राज्यपाल इस समय नदिया जिले में हैं, जो बांग्लादेश से सटा हुआ है। नदिया से वे सीधे हाकिमपुर बॉर्डर पहुंचकर सीमा की स्थिति का प्रत्यक्ष आकलन करेंगे।
राजभवन के एक अधिकारी के अनुसार, राज्यपाल वहां मौजूद अवैध रूप से आने वाले लोगों से भी बातचीत करेंगे, ताकि यह समझा जा सके कि वे किस रास्ते से पश्चिम बंगाल में दाखिल हुए, कितने समय से रह रहे थे और यहां क्या काम कर रहे थे।
कोलकाता लौटने के बाद इस अनुभव के आधार पर एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी जा सकती है।
मंगलवार को राज्यपाल अल्पसंख्यक बहुल मुर्शिदाबाद जिले का दौरा करेंगे, जो बांग्लादेश सीमा से जुड़ा है।
SIR प्रक्रिया शुरू होने के बाद से राज्य की कई सीमा चौकियों—विशेषकर हाकिमपुर—पर उल्टी दिशा में अवैध प्रवासियों की बढ़ती आवाजाही देखी जा रही है।
राज्य BJP नेतृत्व का कहना है कि यह रिवर्स माइग्रेशन साबित करता है कि SIR जरूरत थी, ताकि मतदाता सूची से अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को हटाया जा सके।
वहीं तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि SIR के बहाने केंद्र और BJP बंगाल में NRC लागू करने की कोशिश कर रही है।



