देहरादून में दूल्हे की बारात का सामान जयपुर में फंसा, शादी की रस्में होने लगीं प्रभावित

देहरादून में आयोजित होने वाली डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जयपुर से आई बारात को बड़ा झटका तब लगा जब दूल्हे और बारातियों का सामान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचा। बुधवार सुबह 9:35 बजे इंडिगो की फ्लाइट से देहरादून पहुंची बारात का करीब 30 सदस्यीय समूह सामान के इंतजार में परेशान हो गया। शादी के कपड़े, जरूरी सामग्री और उपहार नहीं मिलने के कारण रस्मों की तैयारी प्रभावित हुई।
जानकारी के अनुसार, जयपुर निवासी दूल्हे की शादी उत्तराखंड की युवती से तय थी। फ्लाइट सुबह 8:25 बजे जयपुर से रवाना हुई, और बारात समय पर एयरपोर्ट पहुंची। लेकिन लगेज कन्वेयर बेल्ट पर आधे घंटे से अधिक समय तक नहीं आया। जब बारातियों ने एयरलाइन से जानकारी ली, तो पता चला कि पूरा सामान जयपुर में ही रह गया है और इसे शाम की फ्लाइट से भेजा जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि जिस फ्लाइट में बारात आई थी, वह एटीआर-72 श्रेणी का छोटा विमान था, जिसकी अधिकतम क्षमता केवल 78 यात्रियों की है। संभवत: सीमित कार्गो स्पेस के कारण बारात का सामान लोड नहीं हो पाया। एयरलाइन ने बाद में आश्वासन दिया कि सामान शाम 7 बजे तक देहरादून पहुंच जाएगा।
सामान मिलने के बाद दूल्हे और बारातियों ने राहत की सांस ली, लेकिन सामान में देरी के कारण शादी की शुरुआती तैयारियों में खलल पड़ा और कई बारातियों को समारोह में समय पर शामिल होने में कठिनाई हुई। यात्रियों ने इस लापरवाही पर एयरलाइन प्रशासन से नाराजगी जताई और उचित कदम उठाने की मांग की।
इस घटना ने यह साफ कर दिया कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए यात्रा और सामान की योजना में पूरी सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है, ताकि खुशियों भरा मौका अनावश्यक परेशानी में बदल न जाए।



