भारत के 18 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश ने विश्व नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को हराकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।!!

भारत के 18 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश ने विश्व नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को हराकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। क्रोएशिया में चल रहे सुपरयूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट के छठे राउंड में उन्होंने ब्लैक पीस से खेलते हुए यह बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ गुकेश टूर्नामेंट की अंक तालिका में 10 अंकों के साथ एकमात्र लीडर बन गए हैं।
यह लगातार दूसरी बार है जब गुकेश ने कार्लसन को हराया है। खास बात यह रही कि इस मुकाबले में गुकेश की शुरुआत कमजोर रही, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की।
गुकेश ने जीत के बाद कहा,
“मैग्नस को हराना हमेशा खास होता है। इस बार भी यह जीत मुझे आत्मविश्वास देती है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि मैंने ओपनिंग में बहुत खराब पोजिशन बना ली थी। दो लगातार हारने वाली पोजिशन से जीत निकालना और वो भी मैग्नस के खिलाफ — ये शानदार अनुभव है।”
कुछ दिन पहले ही कार्लसन ने गुकेश को “संभवतः कमजोर खिलाड़ियों में से एक” कहा था, जिससे काफी विवाद हुआ था। लेकिन अब गुकेश ने शतरंज की बिसात पर ही इसका सटीक जवाब दे दिया है।




