
देवों के देव महादेव को समर्पित कोणेश्वर महादेव मंदिर, टिहरी गढ़वाल के देवलसारी क्षेत्र में स्थित है। घने देवदार के वृक्षों से आच्छादित इस पवित्र स्थल की पहचान इसके शांत वातावरण और गहन आध्यात्मिक ऊर्जा के लिए की जाती है। यदि आप टिहरी की यात्रा पर हों, तो इस दिव्य मंदिर के दर्शन करना अवश्य न भूलें।



