वुमेंस वर्ल्ड कप 2025: साउथ अफ्रीका की धमाकेदार जीत से भारत की मुश्किलें बढ़ीं, टॉप-4 से बाहर होने का खतरा!!

आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी लगातार जीत दर्ज की है। इंग्लैंड से 10 विकेट की करारी हार झेलने के बाद यह जीत टीम के लिए अहम रही। इस मुकाबले के बाद साउथ अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे से तीसरे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि भारत को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब एक स्थान खिसककर चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ साउथ अफ्रीका के 6 अंक हो गए हैं। टीम का नेट रन रेट -0.618 है। अगर प्रोटियाज टीम अपनी लय बरकरार रखती है तो सेमीफाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है, लेकिन नकारात्मक रन रेट आगे चलकर मुश्किलें भी बढ़ा सकता है।
दूसरी ओर, भारत को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है — पहले साउथ अफ्रीका और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। अब न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच भारत के लिए अहम साबित हो सकता है। अगर कीवी टीम बड़ी जीत दर्ज करती है, तो भारत टॉप-4 से बाहर हो सकता है।



