पर्थ वनडे में विराट और रोहित फ्लॉप, ग्लेन मैकग्रॉ ने वजह बताई!!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को काफी दिनों से था, क्योंकि करीब आठ महीने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौट रहे थे। पर्थ में पहला वनडे देखने को मिला, लेकिन दोनों दिग्गज बल्लेबाज दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रॉ ने फास्ट बोलिंग कार्टेल यूट्यूब चैनल पर अपने विश्लेषण में बताया कि क्यों पर्थ की पिच ने भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। उनका कहना था कि “भारत के बाहर उन्हें पिच पर ज्यादा गति और उछाल मिली, जो भारतीय परिस्थितियों में नहीं मिलती। आईपीएल के बाद दोनों खिलाड़ियों ने लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था, और सिर्फ तीन प्रैक्टिस सेशन्स काफी नहीं थे।”
मैच में रोहित शर्मा को जोश हेजलवुड ने आउट किया और उन्होंने केवल 8 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली 8 गेंद खेलकर मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए और अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
अब दोनों टीमें एडिलेड में गुरुवार को दूसरा वनडे खेलने वाली हैं। भारतीय टीम एडिलेड पहुंच चुकी है और रोहित-कोहली नेट में जमकर पसीना बहा रहे हैं। दोनों ने टेस्ट और टी20 से संन्यास लिया है और केवल ओडीआई पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इस सीरीज का प्रदर्शन उनके करियर की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है, खासकर 2027 के वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए।



