महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025: भारत ने चीनी ताइपे को हराकर लगातार दूसरी बार जीता खिताब

भारत ने सोमवार को ढाका, बांग्लादेश में खेले गए महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में चीनी ताइपे को 35–28 से मात देकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन, आक्रामकता और शांत खेल का बेहतरीन मिश्रण दिखाने वाली भारतीय टीम ने फाइनल में अपने सबसे धारदार प्रदर्शन से मैच पर शुरू से अंत तक पकड़ बनाए रखी।
पहले हाफ में भारत ने मजबूत डिफेंस और सटीक रेडिंग संयोजन के दम पर मामूली बढ़त हासिल की।
ब्रेक के बाद टीम ने रणनीति बदलते हुए आक्रामक खेल अपनाया, जिससे चीनी ताइपे को वापसी का कोई मौका नहीं मिला। यह जीत महिला कबड्डी में भारत की लगातार बढ़ती पकड़ को और मजबूत करती है।
टीम की कप्तान ऋतु नेगी और उप-कप्तान पुष्पा राणा ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार नेतृत्व, रणनीतिक समझ और निरंतरता का परिचय दिया। ऋतु ने मैच कंट्रोल में बेहतरीन क्षमता दिखाई, जबकि पुष्पा ने तेज रेड और मजबूत डिफेंस से विरोधियों को परेशान किया।
इसके अलावा चंपा ठाकुर, भावना ठाकुर और साक्षी शर्मा ने भी बेहद प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
इन खिलाड़ियों ने रेडिंग और डिफेंस दोनों में अहम भूमिका निभाते हुए टीम की बेंच स्ट्रेंथ और रोटेशन को और मजबूत किया।
हेड कोच तेजस्वी और असिस्टेंट कोच प्रियंका की रणनीति भी भारत की सफलता में महत्वपूर्ण साबित हुई। विशेषकर सेमीफाइनल में ईरान के खिलाफ टीम ने उनकी योजना के अनुसार शुरुआत से ही दबदबा बनाते हुए एकतरफा जीत दर्ज की।



