ऋषिकेश में यूट्यूबर तन्नू रावत का वीडियो विवाद, हिंदू संगठनों ने जताई कड़ी आपत्ति

ऋषिकेश — सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर तन्नू रावत एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। इस बार मामला पवित्र धार्मिक नगरी ऋषिकेश से जुड़ा है। आरोप है कि तन्नू रावत ने जय राम आश्रम परिसर के एक आवासीय फ्लैट में ऐसा वीडियो शूट किया, जिसे कई हिंदू संगठनों ने अशोभनीय और धार्मिक परंपराओं का अपमान बताया है।
सूत्रों के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय धार्मिक संगठनों ने कड़ा विरोध जताया। उनका कहना है कि तीर्थ स्थल की गरिमा और धार्मिक भावनाओं के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से कानूनी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में सोशल मीडिया क्रिएटर्स ऐसी लापरवाही न करें।
घटना की सूचना पाकर संगठन के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और मामले की शिकायत संबंधित अधिकारी के पास दर्ज कराई। फिलहाल वीडियो फेसबुक पर तेजी से फैल रहा है, जबकि प्रशासन भी जांच में जुट गया है।



