ब्राज़ीलियाई मॉडल का भारत की राजनीति से कोई संबंध नहीं: वायरल फोटो विवाद पर लरिसा का जवाब

ब्राज़ील की मॉडल लरिसा अचानक भारत की राजनीति के केंद्र में आ गई हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा हरियाणा वोटर लिस्ट में एक ब्राज़ीलियाई मॉडल की तस्वीर के फर्जी इस्तेमाल का दावा करने के बाद, सोशल मीडिया और राजनीति दोनों में हलचल मच गई। लोगों ने इंटरनेट पर खोज शुरू की कि आखिर ये रहस्यमयी महिला कौन है।
अब लरिसा ने खुद सामने आकर अपनी पहचान स्पष्ट कर दी है। इंस्टाग्राम पर जारी किए एक वीडियो संदेश में लरिसा ने साफ कहा कि उनका भारत की राजनीति से कोई जुड़ाव नहीं है और न ही वे कभी भारत गई हैं। उनकी तस्वीर को किसी ने स्टॉक इमेज से खरीदा और गलत तरीके से उपयोग किया।
लरिसा ने कहा—
> “हेलो इंडिया… मैं अब मॉडलिंग में सक्रिय नहीं हूँ। मैं ब्राज़ील में रहती हूँ और भारत की राजनीति से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मेरी तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया गया है। भारतीय पत्रकारों द्वारा संपर्क किए जाने पर मैं हैरान हूँ।”
उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए यह सब किसी “आठवें आश्चर्य” से कम नहीं कि वे अचानक भारत में चर्चा का विषय बन गई हैं।
लरिसा ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा—
> “अब तो मुझे आपकी भाषा सीखनी पड़ेगी, अभी तो केवल ‘नमस्ते’ ही जानती हूँ।”
उन्होंने भारतीयों की दयालुता और संदेशों के लिए धन्यवाद भी दिया और कहा कि वह अपने परिवार और बच्चों पर ध्यान दे रही हैं।
विवाद की पृष्ठभूमि:
5 नवंबर को राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि हरियाणा चुनावों में वोटर लिस्ट में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई। उन्होंने दावा किया कि एक ही ब्राज़ीलियाई मॉडल की तस्वीर 22 बार अलग-अलग नामों से मतदाता सूची में इस्तेमाल की गई है।
राहुल गांधी ने पूछा—
> “ये महिला ब्राज़ील की मॉडल है, लेकिन हरियाणा में 22 बार वोट डाल चुकी है — आखिर ये कैसे संभव है?”
फिलहाल यह मामला राजनीतिक और सोशल मीडिया पर बेहद गरम है।



