उत्तराखंड

आदि कैलाश में कड़ाके की ठंड: पार्वती कुंड और गौरी कुंड बर्फ में जमीं, तापमान माइनस 19 तक

Listen to this News

उत्तराखंड में हिमालयी क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है। विशेषकर पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में स्थित व्यास घाटी के ज्योलिंगकांग क्षेत्र में तापमान लगातार माइनस में बना हुआ है। 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित आदि कैलाश के पार्वती कुंड और गौरी कुंड पूरी तरह जम गए हैं। तापमान इस क्षेत्र में माइनस 19 डिग्री तक पहुंच गया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अचानक मौसम ने करवट ली है और रात के समय तापमान तेजी से गिर रहा है। इसके चलते झरने, तालाब और पर्वतीय कुंड बर्फ में बदल गए हैं। पार्वती कुंड का लगभग 80-90 प्रतिशत पानी जम चुका है, वहीं गौरी कुंड भी पूरी तरह बर्फ में ढक गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में श्रद्धालु जमे हुए कुंड पर चलते दिखाई दे रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र की कड़ाके की ठंड का अंदाजा लगाया जा सकता है। स्थानीय प्रशासन और पर्वतारोहियों का कहना है कि नवंबर-दिसंबर के दौरान बर्फ जमना सामान्य है, लेकिन इस बार ठंड और तेज़ हवाओं की वजह से क्षेत्र में असामान्य मौसम का अनुभव हो रहा है।

विशेषज्ञों के अनुसार, दिसंबर के पहले सप्ताह में और भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। जंगलों और घाटियों में फैली ठंडी हवाएं और बर्फ की परत ने लोगों को सर्दी का अहसास और अधिक कराया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button