जयपुर के नामी स्कूल में दर्दनाक हादसा — 9 साल की छात्रा ने चौथी मंजिल से छलांग लगाई, जांच में स्कूल की बड़ी लापरवाही के संकेत

राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में स्थित नीरजा मोदी स्कूल में शनिवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। चौथी कक्षा में पढ़ने वाली 9 वर्षीय छात्रा अमायरा ने स्कूल की चौथी मंजिल से अचानक छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे के बाद स्कूल प्रशासन के व्यवहार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि घटना स्थल पर मौजूद खून के निशानों को धुलवाकर सबूतों को मिटाने की कोशिश की गई, जो पुलिस जांच पर असर डाल सकता है।
कैसे हुआ हादसा?
सूत्रों के अनुसार, घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है। अमायरा चौथी मंजिल की रेलिंग पार कर नीचे झाड़ियों की तरफ गिरी। गिरते वक्त उसका सिर भवन की दीवार से टकराया और तेज आवाज सुनकर स्टाफ व छात्र तुरंत मौके पर पहुंचे।
स्कूल प्रशासन संदेह के घेरे में:
घटना के तुरंत बाद जिस इलाके में बच्ची गिरी थी, उस जगह की सफाई करवा दी गई। कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, दुर्घटना स्थल को छेड़ना सबूत नष्ट करने की श्रेणी में आता है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह सफाई घबराहट में की गई या किसी सच्चाई को छिपाने के लिए।
परिवार सदमे में:
अमायरा अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। माता शिबानी देव (चीफ मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा) और पिता विजय सिंह देव (LIC अधिकारी) का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल में माता बार-बार अपनी बेटी को गोद में लेने की गुहार लगाती रहीं।
परिवार मूल रूप से सीकर जिले के गोहाना का है और हाल ही में मानसरोवर के एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हुआ था।



