कीकू शारदा ने तोड़ी चुप्पी: कपिल शर्मा शो छोड़ने की अफवाहों का किया खंडन!!
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के फेमस कॉमेडियन कीकू शारदा अपनी कॉमेडी और शानदार परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों के बीच हमेशा से ही लोकप्रिय रहे हैं। हाल ही में उन्हें ‘राइज एंड फॉल’ में देखा गया, जहां उनका गेम काफी चर्चा में रहा और दर्शकों ने इसे खूब सराहा।
हालांकि, कुछ दिनों पहले अफवाहें फैल गईं कि कीकू ने अशनीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ की वजह से कपिल शर्मा के शो को छोड़ दिया है। इस पर कीकू शारदा ने खुद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सबको साफ कर दिया कि यह पूरी तरह ग़लत जानकारी है।
कीकू ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा: “मुझे कपिल का शो बेहद पसंद है और ऐसा कभी नहीं होगा कि मैं इसे छोड़ दूँ। मैं स्टेज पर आकर काम करना बहुत एंजॉय करता हूँ। इस शो में इतनी जादुई चीज़ें होती हैं और इतनी शानदार टीम है। मैं 13 साल से यह काम कर रहा हूँ और जब तक शो चलेगा, मैं इसमें रहूँगा।”
कीकू शारदा की ये प्रतिक्रिया दर्शकों और फैंस के लिए राहत देने वाली है और यह साबित करती है कि उनका प्यार और प्रतिबद्धता हमेशा से कपिल शर्मा के शो के प्रति मजबूत रही है।



