उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह में पीएम मोदी बोले – “राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है”

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती (25वें स्थापना दिवस) समारोह में शिरकत की और राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के संकल्प को एक बार फिर दोहराया। यह ऐतिहासिक अवसर देहरादून में मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्रियों और बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।
समारोह के दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड को समर्पित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क, बिजली, पर्यटन और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाएं शामिल थीं, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने का काम करेंगी।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “25 साल पहले उत्तराखंड का बजट करीब 4,000 करोड़ रुपये था, जो आज बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। यह परिवर्तन इस बात का प्रमाण है कि राज्य विकास की दिशा में कितनी तेज़ी से आगे बढ़ा है।” उन्होंने बताया कि इन वर्षों में बिजली उत्पादन चार गुना बढ़ा है और सड़कों की लंबाई दोगुनी हो चुकी है, जिससे कनेक्टिविटी और रोजगार के अवसरों में वृद्धि हुई है।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड न केवल पर्यटन के लिए, बल्कि आस्था, शिक्षा, पर्यावरण और साहसिक खेलों का भी केंद्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य को “डबल इंजन सरकार” के मॉडल से और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड आज जिस मुकाम पर है, उसमें केंद्र सरकार का मार्गदर्शन और सहयोग बेहद महत्वपूर्ण रहा है।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “अगले 25 साल उत्तराखंड के स्वर्णिम युग की शुरुआत करेंगे। राज्य को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाना हमारा साझा लक्ष्य है।”
देहरादून की धरती से उठी यह गूंज अब पूरे उत्तराखंड में विकास, विश्वास और नव निर्माण की नई कहानी लिख रही है।



