बिहार चुनाव: अमित शाह का तीखा हमला — ऑपरेशन ‘सिंदूर’ और घोटालों का बड़ा जिक्र

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार अभियान का आज आखिर दिन है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा के जाले में चुनावी सभा को संबोधित किया।
सभास्थल से शाह ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से कड़ा संदेश दिया था — “जवाब जरूर मिलेगा”। और 20 दिन के भीतर भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकर उस हमले का बदला लेकर लौटी।
अमित शाह ने चेतावनी देते हुए कहा—
> “अगर पाकिस्तान फिर हिमाकत करेगा, तो जवाब बिहार में बने तोप के गोले से दिया जाएगा।”
विपक्ष पर निशाना:
गृह मंत्री ने आरजेडी व कांग्रेस को भ्रष्टाचार का पर्याय बताते हुए कहा कि लालू यादव राज में घोटालों की लंबी फेहरिस्त बनी —
>चारा घोटाला
>लैंड फॉर जॉब स्कैम
>होटल बिक्री घोटाला
>अलकतरा घोटाला
>बाढ़ राहत घोटाला
>भर्ती घोटाला
>AB एक्सपोर्ट घोटाला
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी 12 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार के दाग छोड़े हैं।
इसके उलट, शाह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी की 11 साल और बिहार में 20 साल के शासन में “चार आने के भ्रष्टाचार का आरोप तक नहीं” लगा।
जंगलराज बनाम विकास:
एनडीए को वोट देने की अपील करते हुए शाह ने कहा—
> “6 तारीख को जरा-सी गलती हुई, तो लालू जी का वही जंगलराज फिर लौट आएगा। अपहरण, फिरौती और डर का माहौल वापस आ जाएगा।”
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बीते दो दशकों में बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास की राह पर लाया है, और मोदी-नीतीश की जोड़ी आने वाले वर्षों में बिहार को पूर्ण विकसित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।



