फरीदाबाद: लाइब्रेरी से लौट रही छात्रा पर युवक ने तानी गोली, CCTV फुटेज से खुलासा

हरियाणा के फरीदाबाद में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। बल्लभगढ़ की श्याम कॉलोनी में सोमवार शाम को 12वीं कक्षा की एक छात्रा को कोचिंग से घर लौटते वक्त गोली मार दी गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक पहले से सड़क पर छात्रा का इंतज़ार कर रहा था। जैसे ही छात्रा अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंची, आरोपी सामने आया और करीब से फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि दो राउंड गोलियां चलाई गईं. हमले के तुरंत बाद युवक मौके से फरार हो गया।
छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने आरोपी की पहचान 19 वर्षीय जतिन मंगल के रूप में की है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी छात्रा को पहले से जानता था और एकतरफा आकर्षण की वजह से उसने यह खतरनाक कदम उठाया।
घटना का वीडियो पुलिस के हाथ लगा है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है। आरोपी की तलाश में टीमों को लगा दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।
पीड़ित छात्रा की उम्र लगभग 17 साल बताई गई है और वह रोज इसी रास्ते से लाइब्रेरी जाया करती थी।



