देवभूमि में गीत पर विवाद: ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत, गायक पर एक्शन की मांग तेज
देहरादून — उत्तराखंड में एक लोकगायक के नए गीत पर विवाद गहराता जा रहा है। आरोप है कि इस गीत में ब्राह्मण समाज के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे समुदाय की धार्मिक व सामाजिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसी को लेकर उत्तराखंड विद्वत सभा ने गायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को सभा के अध्यक्ष हर्षपति गोदियाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून एसएसपी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में समुदाय विशेष को निशाना बनाकर अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है, जो देवभूमि की संस्कृति और मर्यादा के खिलाफ है।
पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड की कला और लोकसंगीत सदैव एकता, आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक रहा है, लेकिन ऐसे विवादित गीत समाज में असंतोष और वैमनस्य को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि—
वीडियो तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया जाए
संबंधित गायक को सार्वजनिक माफी के लिए बाध्य किया जाए
दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए
सीओ विवेक सिंह कुटियाल ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि शिकायत की गहन जांच की जाएगी और जांच में तथ्य सही पाए जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई में देरी नहीं होगी।
इधर, सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से चर्चा में है और कई यूज़र्स ऐसे कंटेंट पर नियन्त्रण और जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।



