मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद टेस्ट रैंकिंग में हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग; शुभमन गिल टॉप-10 से बाहर

मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद टेस्ट रैंकिंग में हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग; शुभमन गिल टॉप-10 से बाहर
भारत के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने ओवल में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग हासिल की है। बुधवार को जारी हुई ताज़ा रैंकिंग में सिराज ने 12 स्थानों की छलांग लगाकर 15वें स्थान पर जगह बना ली। इससे पहले उनका सर्वोच्च रैंकिंग 16वां स्थान था, जो उन्होंने जनवरी 2024 में प्राप्त की थी।
सिराज ने इस टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट लिए — पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट — जिससे भारत ने 374 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम को 367 रन पर रोक दिया और 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। सिराज को उनकी इस घातक गेंदबाज़ी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
प्रसिद्ध कृष्णा को भी मिला इनाम
ओवल टेस्ट में सिराज के साथ मिलकर इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी को तहस-नहस करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 8 विकेट लेकर आईसीसी रैंकिंग में 59वें स्थान पर छलांग लगाई, जो अब तक का उनका सर्वोच्च स्थान है।
बुमराह अभी भी नंबर 1
हालांकि, जसप्रीत बुमराह, जिन्हें इस दौरे के दो मैचों में आराम दिया गया था, अब भी टेस्ट गेंदबाज़ों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। उनके 889 अंक हैं।
शुभमन गिल टॉप-10 से बाहर
वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल जो इस सीरीज में बल्लेबाज़ी के ज़रिए छाए रहे, अंतिम टेस्ट में सिर्फ 32 रन बना पाए। इस वजह से वह बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग में चार स्थान खिसककर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि गिल ने सीरीज़ में कुल 754 रन बनाए — जो किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे अधिक है। यह डॉन ब्रैडमैन के 801 रनों के बाद टेस्ट इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है।



