मोहम्मद शमी को रणजी ट्रॉफी में मौका — आकाश दीप और अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में बंगाल टीम का ऐलान!!

भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टेस्ट, वनडे और टी20 टीमों से बाहर रहने के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी का मौका मिला है। उन्हें बंगाल की टीम में चुना गया है, जहाँ आकाश दीप भी इस टीम का हिस्सा होंगे। टीम की कमान भारत की टेस्ट टीम में डेब्यू का सपना देखने वाले अभिमन्यु ईश्वरन के हाथ में होगी। 2025-26 रणजी सीजन के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने बुधवार को टीम का ऐलान किया। उपकप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज़ अभिषेक पोरेल चुने गए हैं। गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी और आकाश दीप संभालेंगे, जबकि बल्लेबाज़ी में अभिमन्यु ईश्वरन, अभिषेक पोरेल, अनुस्तूप मजूमदार, सुदीप चटर्जी और युवा सुदीप कुमार घरामी मुख्य भूमिका निभाएंगे।
टीम में राहुल प्रसाद, सौरभ कुमार सिंह और विशाल भाटी जैसे खिलाड़ी भी बड़ी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं। लक्ष्मी रतन शुक्ला मुख्य कोच होंगे, जबकि अरूप भट्टाचार्य और शिब शंकर पॉल असिस्टेंट कोच के रूप में टीम का मार्गदर्शन करेंगे। फील्डिंग कोच के रूप में चरणजीत सिंह मथारू जिम्मेदार होंगे।
बंगाल की टीम अपना रणजी अभियान 15 अक्टूबर को ईडन गार्डन्स में उत्तराखंड के खिलाफ शुरू करेगी। इसके बाद 25 अक्टूबर को बंगाल गुजरात के खिलाफ दूसरे मैच में उतरेगी। इस सीजन में मोहम्मद शमी के पास खुद को साबित करने और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीनों फॉर्मेट की सीरीज में वापसी करने का सुनहरा अवसर होगा।




