वर्ल्ड कप फाइनल में शेफाली वर्मा का धमाल, भारत की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एक नया इतिहास रच दिया। सेमीफाइनल में उम्मीदों पर खरी न उतरने के बाद, शेफाली ने रविवार को नवी मुंबई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में कमाल की वापसी की।
स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी निभाई। शेफाली का बल्ला पूरे मैच में चमकता रहा और उन्होंने सिर्फ 78 गेंदों पर 87 रन ठोक डाले, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे। वह भले ही अपने पहले शतक से 13 रन दूर रह गईं, लेकिन उन्होंने बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया।
शेफाली अब पुरुष और महिला मिलाकर वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए तीसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाली क्रिकेटर बन गईं। साथ ही वह इस मंच पर भारत की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने पूनम राउत और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया।
इस सूची में शीर्ष पर 2011 विश्व कप फाइनल में गौतम गंभीर का 97 रन, दूसरे नंबर पर एमएस धोनी की 91* रन की मैच-विनिंग पारी दर्ज है। वहीं 2003 फाइनल में खेली वीरेंद्र सहवाग की 82 रन की पारी पांचवें स्थान पर दर्ज है।
21 वर्षीय शेफाली ने अपने आक्रामक खेल से यह साबित कर दिया कि भारतीय महिला क्रिकेट का भविष्य बेहद मजबूत हाथों में है।



