क्राइम

मथुरा में दिनदहाड़े मासूम को अगवा करने की कोशिश: पिता की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Listen to this News

उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक छह साल की बच्ची को दिनदहाड़े अगवा करने की कोशिश की गई। यह घटना सड़क पर मौजूद CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसने पूरे घटनाक्रम को साफ दिखाया। बच्ची अपने पिता के साथ थी और कुछ ही सेकंड में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि बड़ा हादसा होते-होते बचा।

घटना कैसे हुई?

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 17 नवंबर को गोवर्धन रोड स्थित महाराजा पार्क कॉलोनी के पास हुई। बच्ची के पिता चंद्र प्रकाश अग्रवाल उर्फ़ अमन, जो पीतल के बर्तनों का व्यवसाय करते हैं, अपनी बेटी को स्कूल से लेने के बाद स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान दो युवक बाइक पर आकर उनके आगे रुक गए।

CCTV फुटेज में दिखा पूरा घटनाक्रम:

वीडियो में देखा गया कि बाइक पर आए दोनों युवकों में से एक ने हेलमेट पहना था और दूसरा मास्क लगाए हुए था। स्कूटी रुकते ही मास्क पहने युवक ने अचानक बच्ची को खींचने की कोशिश शुरू कर दी।
वह बार-बार आदमी को धमकाते हुए कह रहा था कि बच्ची को सौंप दो, वरना गोली मार देगा।
अमन ने तुरंत बेटी को पकड़ लिया और युवक को धक्का देने की कोशिश की।
इसी खींचातानी में मास्क पहने युवक अमन के साथ कुछ मीटर तक सड़क पर घिसटता हुआ चला गया।

अमन किसी तरह स्कूटी तेज करते हुए कॉलोनी के गेट तक पहुंचे और मदद के लिए चिल्लाए। तभी तक एक आरोपी बाइक लेकर भाग गया, जबकि दूसरा पैदल ही मौके से फरार हो गया।

सोशल मीडिया पर गुस्सा और चिंता:

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। लोग सुरक्षा की स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं और दिनदहाड़े ऐसे प्रयास पर नाराजगी जता रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button