
देहरादून में ऑपरेशन ‘कलनेमि’ के तहत अब तक 82 फर्जी बाबाओं की गिरफ्तारी, चारधाम व कांवड़ यात्रा के दौरान सतर्क पुलिस
देहरादून:
उत्तराखंड पुलिस द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन कलनेमि’ के तहत देहरादून में अब तक 82 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। रविवार को ही 34 और फर्जी साधु-संतों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से 23 अन्य राज्यों के निवासी हैं।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय सिंह ने बताया कि यह अभियान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गुरुवार से शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना है जो धार्मिक भेष धारण कर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
फर्जी बाबाओं पर शिकंजा
SSP ने बताया कि पिछले तीन दिनों में जिले के अलग-अलग इलाकों से 82 फर्जी साधु पकड़े गए हैं। इन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इनमें से एक बांग्लादेशी नागरिक रुकन रकाम उर्फ शाह आलम को शुक्रवार को सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
चारधाम और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर अभियान जारी रहेगा
पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, खासकर चारधाम यात्रा और कांवड़ यात्रा जैसे धार्मिक आयोजनों के दौरान, जब ऐसे फर्जी बाबाओं की सक्रियता बढ़ जाती है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “जिस प्रकार असुर ‘कलनेमि’ ने संत का रूप धारण कर लोगों को गुमराह किया था, उसी तरह आज भी समाज में कई ‘कलनेमि’ हैं जो धर्म की आड़ में अपराध कर रहे हैं। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”



