अंतरराष्ट्रीय

लंदन साउथेंड एयरपोर्ट पर भीषण विमान हादसा, टेक-ऑफ के तुरंत बाद क्रैश, उठी आग की लपटें!!

Listen to this News

लंदन साउथेंड एयरपोर्ट पर भीषण विमान हादसा, टेक-ऑफ के तुरंत बाद क्रैश, उठी आग की लपटें

लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर आज दोपहर एक भीषण हादसा हुआ जब एक Beech B200 सुपर किंग एयर विमान टेक-ऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह भयावह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि दुर्घटना के तुरंत बाद एक भीषण विस्फोट हुआ और विमान से आग का बड़ा गोला उठता नजर आया। घटनास्थल से घना काला धुआं उठता देखा गया। मौके पर तुरंत आपातकालीन सेवाएं पहुंचीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह विमान दो इंजन वाला टर्बोप्रॉप विमान था, जो नीदरलैंड के लेलिस्टाड के लिए रवाना होने वाला था। इसका टेक-ऑफ समय करीब दोपहर 3:45 बजे निर्धारित था और आमतौर पर यह विमान 12 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होता है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे के वक्त विमान में कितने लोग सवार थे।

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे से ठीक पहले उन्होंने विमान के क्रू सदस्यों को हाथ हिलाते देखा था, जिससे घटना और भी ज्यादा हृदयविदारक बन गई है।

एसेक्स पुलिस ने इस दुखद घटना पर बयान जारी करते हुए कहा,

“हम साउथेंड एयरपोर्ट पर एक गंभीर हादसे की जगह पर मौजूद हैं। हमें दोपहर करीब 4 बजे सूचना मिली कि एक 12-मीटर लंबे विमान के साथ टक्कर जैसी घटना हुई है।”

पुलिस ने आगे कहा,

“हम सभी आपातकालीन सेवाओं के साथ मिलकर मौके पर काम कर रहे हैं और यह कार्य अगले कुछ घंटों तक जारी रहेगा। लोगों से निवेदन है कि कृपया इस क्षेत्र से दूरी बनाएं रखें।”

एहतियात के तौर पर, पास के रॉचफोर्ड हंड्रेड गोल्फ क्लब और वेस्टक्लिफ रग्बी क्लब को खाली करा लिया गया है। पुलिस ने यह भी कहा कि जैसे ही अधिक जानकारी उपलब्ध होगी, अपडेट साझा किए जाएंगे।

यह हादसा न सिर्फ दर्दनाक है, बल्कि विमानन सुरक्षा पर भी कई गंभीर सवाल खड़े कर गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button