अंतरराष्ट्रीय

तुर्की का सैन्य विमान जॉर्जिया में क्रैश, 20 सैनिकों की मौत — हवा में लगी थी आग

Listen to this News

अंकारा/जॉर्जिया: तुर्की की सेना का एक C-130 हर्क्यूलिस सैन्य कार्गो विमान मंगलवार को जॉर्जिया में हादसे का शिकार हो गया। विमान अज़रबैजान से तुर्की लौट रहा था, तभी उड़ान के कुछ मिनटों बाद ही उसमें हवा में आग लग गई।
सूत्रों के अनुसार, विमान में कुल 20 सैन्यकर्मी और क्रू मेंबर्स सवार थे — सभी की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

यह हादसा जॉर्जिया के सिग्नाघी (Sighnaghi) क्षेत्र में हुआ, जो अज़रबैजान सीमा से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। उड़ान के दौरान अचानक विमान रडार से गायब हो गया और कुछ ही देर बाद जोरदार धमाके के साथ क्रैश हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान धरती से टकराने से पहले ही टूटने लगा था। टकराने के बाद उसमें लगी आग और तेज हो गई, जिससे पूरा मलबा चकनाचूर हो गया।

तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि, “हमने अपने 20 बहादुर सैनिकों को इस हादसे में खो दिया है। यह तुर्की सशस्त्र बलों के लिए गहरा आघात है।”
वहीं, राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने भी मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और हादसे की गहन जांच के आदेश दिए।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि विमान हवा में ही फ्यूल लीक होने से इंजन में आग लग गई थी। आग लगने के बाद नियंत्रण खोने से विमान हवा में ही टूट गया और क्रैश हो गया।
हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद ही दुर्घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button