ट्रेन में थाली के बिल को लेकर बवाल, केटरिंग वेंडर ने यात्री को बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल

झांसी रेलवे स्टेशन पर अंदमान एक्सप्रेस में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने रेलवे कैटरिंग व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक केटरिंग वेंडर यात्री को बेल्ट से बेरहमी से पीटता दिखाई दे रहा है, जबकि कोच में मौजूद यात्री हैरान होकर घटना देखते रह गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक घायल यात्री का नाम निहाल (25), निवासी बीना, मध्य प्रदेश बताया जा रहा है, जो 25 अगस्त को अपने परिवार के साथ कटरा की ओर यात्रा कर रहा था। उसने ट्रेन में शाकाहारी थाली मंगाई, जिसकी कीमत उसे ₹130 बताई गई। निहाल ने इसका विरोध किया और कहा कि रेलवे के नियमों के अनुसार थाली की दर ₹110 निर्धारित है। इसी बात को लेकर बहस शुरू हुई और वेंडर गुस्से में वहां से चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद कुछ लोगों के साथ लौटकर उसने निहाल पर हमला कर दिया।
20 रुपये के विवाद में मारपीट:
वायरल वीडियो में वेंडर को बेल्ट निकालकर यात्री पर कई बार प्रहार करते देखा जा सकता है। बीच-बचाव की कोशिश करने पर भी उसने किसी की बात नहीं मानी। इस दौरान कोच में मौजूद लोग डरे हुए नजर आए।
सोशल मीडिया पर आक्रोश:
वीडियो सामने आने के बाद #EndRailwayMafia ट्रेंड करने लगा। उपयोगकर्ताओं ने रेलवे की व्यवस्था को भ्रष्ट बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। कई लोगों ने यह भी कहा कि ट्रेन में ऑनबोर्ड कैटरिंग से खाना ऑर्डर ही न किया जाए।
शिकायत पर शुरू हुई जांच:
हालांकि निहाल ने बीना स्टेशन पर GRP के पास शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन कथित रूप से यह कहकर मामला दर्ज नहीं किया गया कि घटना उनके क्षेत्राधिकार में नहीं होती।
वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया और जांच के आदेश दिए गए हैं।
रेलवे का बयान — पुराना वीडियो बताया:
बढ़ते विवाद को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने स्पष्ट किया कि यह पुराना वीडियो है और इसे भ्रामक तरीके से फिर साझा किया जा रहा है। रेलवे ने जनता से अपील की कि ऐसे वीडियो साझा न करें जो भ्रम फैलाते हों।



