सिचुआन में करोड़ों की लागत से बना पुल ताश के पत्तों की तरह ढहा, हादसे का वीडियो वायरल

बीजिंग: चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां करोड़ों की लागत से बना होंगची पुल (Hongqi Bridge) कुछ ही सेकंड में ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गया। इस पुल का उद्घाटन हाल ही में बड़े समारोह के साथ किया गया था और इसे तिब्बत को चीन के मध्य क्षेत्र से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की अहम कड़ी माना जा रहा था।
हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ, लेकिन पुल का इस तरह ढह जाना चीन की इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षमता पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
वीडियो में दिखा हादसे का मंजर:
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पुल के नीचे की जमीन खिसकती हुई दिख रही है। कुछ ही पलों में पुल के स्तंभ झुकने लगे और पूरा ढांचा नदी में समा गया। यह हादसा मर्कांग शहर के पास शुआंगजियांगको हाइड्रोपावर स्टेशन के निकट हुआ, जहां मंगलवार दोपहर को भूस्खलन की कई घटनाएं दर्ज की गईं।
यह पुल चीन सरकार की “इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ” नीति का प्रतीक माना जा रहा था। इसके ढहने से न केवल प्रशासनिक लापरवाही उजागर हुई है, बल्कि सरकार की साख पर भी गहरा धब्बा लगा है।



