उत्तराखंड

दिल्ली धमाके पर बागेश्वर धाम सरकार का कड़ा बयान, धीरेंद्र शास्त्री बोले – दोषियों को दी जाए फांसी

Listen to this News

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण विस्फोट ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस घटना को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे “अमानवीय और घोर निंदनीय कृत्य” बताते हुए दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की है।

उत्तराखंड के बागेश्वर में मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा,

> “जब भी धमाके हुए हैं, वो कट्टर मजहबी विचारधारा से जुड़े लोगों ने ही किए हैं। यह भारत, भारत माता और सनातन को टारगेट करने की सोची-समझी साजिश है। जो लोग इसके जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए।”

 

उन्होंने आगे कहा कि “सनातनियों को अब एकजुट होकर ऐसे विचारधाराओं के खिलाफ खड़ा होना होगा।”

> “तुम कितना भी भारतीयों को डराने की कोशिश करो, हम न डरेंगे, न झुकेंगे। जब तक देश में एकता और संगठन नहीं आएगा, हम पदयात्राएं जारी रखेंगे।”

 

धीरेंद्र शास्त्री ने शहीदों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा,

> “भगवान से प्रार्थना है कि जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। हमने उनके सम्मान में मौन रखा है।”

 

क्या है मामला?
10 नवंबर की शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक आई20 कार में धमाका हुआ था। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत और कई घायल हो चुके हैं। विस्फोट सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल के पास हुआ था। दिल्ली पुलिस ने UAPA और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है, जबकि NIA को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button