लाल इकोस्पोर्ट कार मिलने से मचा हड़कंप, फर्जी पते पर खरीदी गई थी — दिल्ली पुलिस की कई टीमों ने की तलाश

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को हुए कार ब्लास्ट के बाद बुधवार को एक और लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार की तलाश ने पुलिस और जांच एजेंसियों की नींद उड़ा दी। दो दिनों से लापता इस वाहन की खोज में दिल्ली पुलिस की पांच टीमें और सैकड़ों जवान जुटे रहे। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में जगह-जगह नाके लगाकर तलाशी अभियान चलाया गया।
कई घंटों की तलाश के बाद यह लाल इकोस्पोर्ट कार (DL10CK0458) शाम को हरियाणा के फरीदाबाद के खंदावली गांव में एक फार्महाउस से बरामद हुई। बताया जा रहा है कि कार लावारिस हालत में खड़ी थी और पिछली सीट पर एक युवक सोता हुआ मिला, जिसे तुरंत जांच एजेंसियों ने अपनी हिरासत में ले लिया।
स्थानीय निवासी कमालुद्दीन, जो उसी फार्महाउस के पास रहते हैं, ने बताया कि “यह वहीद का प्लॉट है, उसके बच्चे बोरिंग का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका एक रिश्तेदार कार खड़ी कर गया था और कहा था कि एक-दो दिन में वापस लेने आएगा।”
जांच एजेंसियों के मुताबिक, यह कार फर्जी पते पर खरीदी गई थी। सूत्रों के अनुसार, यह वही नेटवर्क है जो हुंडई i20 कार ब्लास्ट केस में सामने आया था। जांच में पता चला है कि संदिग्ध उमर उन नबी उर्फ उमर मोहम्मद ने यह लाल इकोस्पोर्ट कार दिल्ली के सीलमपुर के फर्जी पते पर खरीदी थी।
कार राजौरी गार्डन आरटीओ में रजिस्टर्ड है, लेकिन जब पुलिस उस पते पर पहुंची, तो वहां ऐसा कोई व्यक्ति नहीं मिला। इस खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस ने फर्जी दस्तावेज़ों के इस्तेमाल और संभावित आतंकी कनेक्शन की जांच तेज कर दी है।
फिलहाल कार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह वाहन धमाके की साजिश से किस हद तक जुड़ा है।



