हरमनप्रीत कौर बनीं महिला क्रिकेट की ‘धोनी’, भारत को पहली ODI वर्ल्ड कप जीत दिलाकर रचा इतिहास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रचते हुए खुद को कपिल देव और एमएस धोनी जैसे महान नेताओं की श्रेणी में शामिल कर लिया है। हाल ही में नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत को उसका पहला महिला वनडे विश्व कप दिलाने के बाद हरमनप्रीत का नाम उन चुनिंदा भारतीय कप्तानों की सूची में दर्ज हो गया है जिन्होंने देश को विश्व कप विजेता बनाया।
हरमनप्रीत का यह सफर केवल कप्तानी के कारण यादगार नहीं है, बल्कि उनकी संघर्षपूर्ण पारियां और 16 साल के लंबे करियर की निरंतरता ने उन्हें महिला क्रिकेट का प्रेरणास्रोत बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उनकी निर्णायक पारी ने भारत को फाइनल तक पहुंचाया था।
चेन्नई के वेलाम्मल नेक्सस स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब हरमन से पूछा गया कि वह धोनी और विराट कोहली में किसे अपना पसंदीदा क्रिकेटर मानती हैं, तो उन्होंने पहले मुस्कुराते हुए इसे “कठिन सवाल” बताया, लेकिन फिर बिना झिझक ‘धोनी’ का नाम लिया। यह सुनकर पूरा दर्शकदीर्घा तालियों से गूंज उठा।
दिलचस्प बात यह है कि हरमनप्रीत और धोनी के बीच एक और समानता है—जैसे धोनी ने 2011 विश्व कप को छक्के के साथ खत्म किया था, वैसे ही हरमन ने भी फाइनल के निर्णायक पल में नादिन डी क्लर्क का कैच लेकर जीत पर मुहर लगाई।
हरमनप्रीत ने कहा कि अब दर्शक महिला और पुरुष क्रिकेट की तुलना किए बिना सिर्फ ‘क्रिकेट’ का आनंद लेते हैं। बढ़ती दर्शक संख्या और भरे हुए स्टेडियम इस बदलाव की गवाही दे रहे हैं। उन्होंने कहा,
“अब लोग सिर्फ क्रिकेट की बात करते हैं। स्टेडियम भरे रहते हैं, व्यूअरशिप बढ़ गई है, यह हमारे लिए गर्व का समय है।”



