उत्तराखंड

ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान बड़ा हादसा: रस्सी टूटी, टूरिस्ट सीधे नीचे गिरा—गंभीर रूप से घायल

Listen to this News

ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है, जिसने पूरे सोशल मीडिया को दहला दिया। एडवेंचर गतिविधि का रोमांच भले ही लोगों को आकर्षित करता हो, लेकिन सुरक्षा में जरा सी लापरवाही जानलेवा बन सकती है। वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि बंजी जंपिंग के दौरान अचानक रस्सी टूट गई और जंप करने वाला टूरिस्ट सीधे जमीन पर गिर गया।

हादसे का दर्दनाक दृश्य:

एक कंटेंट क्रिएटर अपनी कार से बंजी जंपिंग साइट के पास से गुजर रहा था। वह इस रोमांचक एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर रहा था, तभी कुछ सेकंड बाद चौंकाने वाला हादसा हो गया। जैसे ही टूरिस्ट को रस्सी के साथ नीचे छोड़ा गया, वह ऊपर उछलने के बजाय जोर से जमीन पर जा गिरा—क्योंकि रस्सी बीच से टूट चुकी थी। इस घटना ने सुरक्षा मानकों और इस्तेमाल की गई रस्सी की क्वालिटी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

घायल टूरिस्ट को AIIMS ले जाया गया:

हादसे के बाद घायल टूरिस्ट कई मिनट तक बेहोश पड़ा रहा। वीडियो में उसके शरीर से खून बहता हुआ भी दिखाई देता है। चौंकाने वाली बात यह थी कि साइट पर कोई एंबुलेंस या इमरजेंसी सुविधा मौजूद नहीं थी। इंफ्लुएंसर ने ही घायल को अपनी कार से AIIMS ऋषिकेश पहुंचाया। उसने कहा—
“यहाँ कोई सुरक्षा नहीं होती। पहले ही फॉर्म साइन करवा लेते हैं ताकि बाद में जिम्मेदारी से बच सकें।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button