राष्ट्रीय

भारतीय सेना ने जारी किया ‘शैडोज़ एंड स्टील’ वीडियो, अमेठी में तैयार हो रही AK-203 ‘शेर’ राइफल की ताकत दिखी

Listen to this News

भारतीय सेना ने 24 सेकंड का प्रभावशाली वीडियो ‘शैडोज़ एंड स्टील’ जारी किया है, जिसमें स्वदेशी AK-203 असॉल्ट राइफल — जिसे ‘शेर’ के नाम से भी जाना जाता है — के निर्माण और फायरिंग की प्रक्रिया दिखाई गई है। यह अत्याधुनिक राइफल उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित कोरवा प्लांट में तैयार की जा रही है।

वीडियो में AK-203 की उन्नत डिजाइन, बेहतर एर्गोनॉमिक्स और मॉडर्न ऑप्टिक्स रेल सिस्टम को प्रमुखता से दर्शाया गया है। भारत-रूस साझेदारी से विकसित यह राइफल पुरानी INSAS राइफलों की जगह लेगी। प्रति मिनट 700 राउंड की फायरिंग क्षमता के साथ AK-203 सेना को हर प्रकार के युद्ध–परिस्थितियों में अधिक सटीकता और विश्वसनीयता प्रदान करेगी।

अमेठी प्लांट में उत्पादन तय समय से तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, और पूरी तरह से स्वदेशी बैच दिसंबर 2025 तक मिलने की उम्मीद है। यह कदम भारतीय सेना के आधुनिकीकरण और घरेलू रक्षा उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ी उपलब्धि है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने इस प्रोजेक्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि AK-203 भारत की बढ़ती रक्षा निर्माण क्षमता और देश के कुशल जनशक्ति का प्रमाण है।

AK-203 पहल ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान में महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है, जो भारत की छोटे हथियारों में आत्मनिर्भरता और सैनिकों की ताकत दोनों को बढ़ाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button