स्पोर्ट्स

पारुल यूनिवर्सिटी में माही का जलवा: धोनी की एंट्री से गूंजा कैंपस, फैंस बोले– आज भगवान को सामने देखा

Listen to this News

वडोदरा की पारुल यूनिवर्सिटी में मंगलवार को आयोजित Mission Possible कार्यक्रम में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी शानदार उपस्थिति से माहौल रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम में होस्ट मनीष पॉल और कॉमेडियन किकू शारदा भी शामिल हुए। होटल से लेकर यूनिवर्सिटी तक ‘माही-माही’ के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

धोनी की दमदार एंट्री:

धोनी बैट हाथ में लेकर स्टेज पर पहुंचे, और जैसे ही उन्होंने कदम रखा, तालियों और नारों की गूंज से पूरा ग्राउंड भर गया। मनीष पॉल के साथ बातचीत में उन्होंने खेल, पढ़ाई और जीवन में ‘कूल’ रहने के टिप्स शेयर किए। वहीं किकू शारदा सनी देओल के गेटअप में आए और धमाकेदार कॉमेडी से माहौल हल्का कर दिया—जिस पर धोनी भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।

“हम उन्हें भगवान मानते हैं”

धोनी के होटल के बाहर भी भारी भीड़ मौजूद रही। जब धोनी बाहर निकले तो फैंस ने कार को चारों तरफ से घेर लिया। एक फैन ने भावुक होकर कहा—“हम तो इन्हें भगवान मानते हैं… आज भगवान का चेहरा देख लिया।” यूनिवर्सिटी में हजारों छात्र सिर्फ एक झलक पाने को बेताब थे।

धोनी बोले—”कॉन्फिडेंस मेहनत से आता है”

Helicopter shot पर पूछे सवाल पर धोनी ने कहा—“जब आप अच्छा खेलते हैं, तभी उसकी अहमियत बढ़ती है। आत्मविश्वास सिर्फ तैयारी और निरंतर मेहनत से ही आता है।” उन्होंने छात्रों को जीवन के उतार–चढ़ाव से न घबराने की सलाह दी।

किकू का Sunny Deol स्टाइल पंच:

किकू ने मजाक में कहा—“आप मैच जीतकर स्टंप उखाड़ते हो, और मैं हैंडपंप।” ये सुनकर मैदान ठहाकों से गूंज उठा। धोनी ने चुटकी लेते हुए कहा—“आप आए हो तभी से मैं शांत हूं, कहीं मजाक मुझ पर न आ जाए।”

छात्रों को दी सीख और सम्मान:

धोनी ने बाइक सावधानी से चलाने की सलाह देते हुए कहा कि छोटी–सी गलती भी बड़ा हादसा बन सकती है। उन्होंने यूनिवर्सिटी के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यहां से निकलने वाले छात्र बिजनेस और नौकरियों में बेहतरीन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में प्लेसमेंट हासिल कर चुके छात्रों को स्टेज पर बुलाकर सम्मानित भी किया गया।

फैंस का जुनून चरम पर:

कई लोग पोस्टर, फोटो फ्रेम और बैनर लेकर पहुंचे थे। पूरा कैंपस धोनी के रंग में रंगा नजर आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button