उत्तराखंड में ठंड का प्रचंड प्रहार: मैदानी इलाकों में शीतलहर, पहाड़ों पर बर्फबारी की चेतावनी

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड ने इस हफ्ते दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी समेत मैदानी इलाकों में सुबह-शाम तापमान तेजी से गिरेगा और शीतलहर की स्थिति बन सकती है। दिन में हल्की धूप जरूर निकलेगी, लेकिन ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी ठंड को और तीखा बना देगी।
उच्च हिमालयी इलाकों में न्यूनतम तापमान माइनस तक लुढ़क चुका है। बदरीनाथ में पारा लगभग 0°C और केदारनाथ में तापमान -12°C तक पहुंचने का अनुमान है। 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। मौसम निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
बारिश और पाले का खतरा:
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश पड़ सकती है। मैदानी क्षेत्रों में तेज ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे पाला जमने और सुबह-सुबह सड़कों के फिसलन भरी होने की स्थिति बन सकती है। वहीं धुंध और प्रदूषण के कारण शहरों में वायु गुणवत्ता खराब रहने की आशंका है।
यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए सलाह:
ऊंचाई वाले स्थानों की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मौसम की जानकारी लगातार लेते रहने और गर्म कपड़ों—जैसे थर्मल, दस्ताने, मफलर आदि—के साथ यात्रा करने की सलाह दी गई है। मैदानी इलाकों में पाला और कोहरे के चलते वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।
अगले 2-3 दिनों तक पूरे उत्तराखंड में ठंड का असर और बढ़ने की उम्मीद है।



