देशस्पोर्ट्स

शुभमन गिल ने इंग्लैंड में ठोका ऐतिहासिक 269 रन, भारतीय कप्तानों में रचा नया इतिहास!!

Listen to this News

शुभमन गिल ने इंग्लैंड में ठोका ऐतिहासिक 269 रन, भारतीय कप्तानों में रचा नया इतिहास

एक अद्भुत संयम और क्लास का प्रदर्शन करते हुए भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया। 34 चौकों और 3 छक्कों से सजी यह शानदार पारी अब इंग्लैंड में किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर बन चुकी है।

पहले दिन दबाव में बल्लेबाजी करने आए गिल ने शानदार धैर्य दिखाते हुए भारतीय पारी को संभाला और दूसरे दिन सुबह आउट होने से पहले तक क्रीज पर डटे रहे। उनकी यह पारी न केवल भारत को शुरुआती झटकों से उबारने में कामयाब रही बल्कि टीम को मजबूत स्थिति में भी पहुंचा दिया।

गिल की यह ऐतिहासिक पारी इंग्लैंड में राहुल द्रविड़ और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देती है। सिर्फ 25 वर्ष की उम्र में विदेशी धरती पर दोहरा शतक जड़ने वाले गिल सबसे युवा भारतीय कप्तानों में शामिल हो गए हैं। हालांकि वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बनने से चूक गए, फिर भी उनका 269 रन का यह स्कोर एक नए युग की शुरुआत का संकेत है।

सोशल मीडिया पर इस पारी की जमकर तारीफ हो रही है, जहां इसे “कप्तान की क्लासिक पारी” और “क्रिकेट का मास्टरक्लास” कहा जा रहा है।

#शुभमनगिल #INDvsENG #Gill269 #टेस्टक्रिकेट #भारतीयक्रिकेट #कप्तानगिल #एजबेस्टनएपिक #GillMasterclass

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button