यूथशिक्षा

AI और स्किलिंग पर बड़ी साझेदारी: PM मोदी से मिले Cognizant के शीर्ष अधिकारी

Listen to this News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार को कॉग्निजेंट के CEO रवि कुमार एस और भारत के चेयरमैन एवं MD राजेश वरियर ने मुलाकात की, जिसमें उभरती तकनीकों में सहयोग बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा हुई। इस बैठक का मुख्य केंद्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल इनोवेशन, और एडवांस्ड स्किलिंग को भारत में और मज़बूत करना रहा।

कॉग्निजेंट ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि मुलाकात में AI को तेज़ी से अपनाने, शिक्षा सुधार और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने पर सकारात्मक चर्चा हुई। CEO रवि कुमार एस ने प्रधानमंत्री को भरोसा दिलाया कि कंपनी भारत में अपने निवेश और विस्तार को और तेज़ करेगी, खासकर उभरते शहरों में ताकि समान विकास और नई प्रतिभा को अवसर मिल सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी कॉग्निजेंट के इस सहयोग का स्वागत करते हुए कहा कि भारत के युवाओं का AI और स्किलिंग पर फोकस इस साझेदारी को और मजबूत बनाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button