कोलकाता में मेसी शो बना फैंस के लिए निराशा: महंगे टिकट, कम वक्त और बवाल

कोलकाता में लियोनेल मेसी के बहुप्रतीक्षित GOAT इंडिया टूर 2025 का आयोजन फैंस के लिए निराशाजनक साबित हुआ। साल्ट लेक स्टेडियम में भारी कीमत पर टिकट खरीदकर पहुंचे दर्शकों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब अर्जेंटीना फुटबॉल स्टार मेसी महज 15–20 मिनट रुकने के बाद ही कार्यक्रम छोड़कर चले गए।
खराब इवेंट मैनेजमेंट और अधूरे वादों से नाराज़ फैंस ने स्टेडियम में तोड़फोड़ की, बोतलें फेंकीं और स्टैंड्स के बीच बने गेट तोड़ने की कोशिश की। कई दर्शकों ने आरोप लगाया कि नेताओं और वीआईपी लोगों ने मेसी को चारों ओर से घेर लिया, जिससे आम फैंस उन्हें ठीक से देख तक नहीं पाए।
फैंस का कहना है कि मेसी ने न तो कोई किक मारी, न पेनल्टी ली और न ही मैदान में ज्यादा समय बिताया। आयोजकों द्वारा शाहरुख खान के आने का दावा भी पूरा नहीं हुआ, जिससे लोगों की नाराज़गी और बढ़ गई।
एक फैन ने बताया कि उसने ₹12,000 का टिकट खरीदा था, लेकिन मेसी का चेहरा तक नहीं देख सका। कई अभिभावकों ने कहा कि उनके बच्चों का दिल टूट गया, जो अपने हीरो को देखने के लिए बेहद उत्साहित थे। नाराज़ दर्शकों ने पूरे आयोजन को “धोखा” तक करार दिया।



