अंडर-19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी का तूफान: 14 साल की उम्र में 171 रन, यूएई पस्त

अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में भारत के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया। महज 14 साल की उम्र में वैभव ने यूएई अंडर-19 टीम के खिलाफ 95 गेंदों पर विस्फोटक 171 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 14 छक्के जड़े, और अंबाती रायुडू के युवा वनडे रिकॉर्ड से सिर्फ 6 रन दूर रह गए।
भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता मिला था और वैभव की ऐतिहासिक पारी की बदौलत टीम ने 6 विकेट पर 433 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में यूएई की टीम 199 रन ही बना सकी और भारत ने 234 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
वैभव का साल 2025 अब तक यादगार रहा है। वह आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने और घरेलू क्रिकेट से लेकर अंडर-19 स्तर तक लगातार बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि वैभव भारतीय क्रिकेट का भविष्य बनकर उभर रहे हैं।



