अंतरिक्ष से धरती का नज़ारा: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से ली शानदार झलक!!

अंतरिक्ष से धरती का नज़ारा: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से ली शानदार झलक
अंतरिक्ष में भारत का गौरव बढ़ा रहे ग्रुप कैप्टन शुभांशु “शक्स” शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के 7-खिड़कियों वाले कपोला मॉड्यूल से पृथ्वी का अद्भुत और मनोरम दृश्य देखा। वह Axiom Mission 4 (Ax-4) के चालक दल का हिस्सा हैं।
Axiom Space के आधिकारिक ब्लॉग के अनुसार, बुधवार को शुक्ला ने अंतरिक्ष में एक सप्ताह पूरा कर लिया। इस दौरान उन्होंने पृथ्वी पर अपने परिजनों से बात की और अगले दिन शुरू होने वाले शोध कार्यक्रम की तैयारियां कीं।
Ax-4 मिशन दल में कमांडर पेगी व्हिटसन, पायलट शुभांशु शुक्ला और मिशन स्पेशलिस्ट स्लावोश उजनांस्की-विस्निव्स्की और टिबोर कापू शामिल हैं। यह टीम 26 जून को अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ी थी और बुधवार तक लगभग 113 पृथ्वी की परिक्रमाएं पूरी कर चुकी है। उन्होंने अब तक 29 लाख मील से अधिक की दूरी तय कर ली है — जो पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी से लगभग 12 गुना अधिक है।
यह मिशन न केवल वैज्ञानिक अनुसंधान के लिहाज से अहम है, बल्कि भारत के लिए भी गर्व की बात है कि एक भारतीय पायलट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा बनकर इतिहास रच रहा है।




