तेलंगाना में बड़ा सड़क हादसा: ट्रक-बस की भीषण टक्कर में कई जानें गईं, राहत कार्य जारी

तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। बजरी से भरा ट्रक और तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (TSRTC) की बस की आमने-सामने ज़ोरदार टक्कर में कम से कम 20 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
हादसा सुबह करीब 7:30 बजे चेवेल्ला के पास स्टेट हाईवे पर हुआ। जानकारी के मुताबिक बस में करीब 40 यात्री सवार थे और यह तंदूर से चेवेल्ला की ओर जा रही थी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक की बजरी बस पर गिर गई, जिससे कई यात्रियों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा।
ट्रक चालक और कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक और कंडक्टर सहित अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
सरकार हरकत में:
मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख जताया और अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेज़ करने के निर्देश दिए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद रेफ़र किया जा रहा है।
वहीं, मंत्री दुदिल्ला श्रीधर बाबू ने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया।



