ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, ‘बाहुबली’ और ‘सालार’ को पछाड़ा — बॉक्स ऑफिस पर 438 करोड़ पार!!

साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक ₹438.42 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके साथ ही इसने ‘सालार: पार्ट 1’ और ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ जैसी मेगा हिट फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।
पहले पार्ट की तरह ही दूसरा अध्याय भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। शुक्रवार को फिल्म ने ₹22.25 करोड़, शनिवार को ₹39 करोड़ और रविवार को ₹39.77 करोड़ की कमाई की। शनिवार को फिल्म की कमाई में 75% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि रविवार को भी मजबूत पकड़ कायम रही।
‘कांतारा’ ने छोड़ी पीछे कई बड़ी फिल्में:
जहां ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ ने ₹420 करोड़ और ‘सालार: पार्ट 1’ ने ₹406.45 करोड़ की कमाई की थी, वहीं ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने इन दोनों को मात दी है। फिल्म ने ‘दंगल’ (₹387.38 करोड़), ‘जेलर’ (₹348.55 करोड़) और ‘संजू’ (₹342.57 करोड़) जैसी ब्लॉकबस्टर्स को भी पछाड़ दिया है। फिल्म की कमाई का सिलसिला अभी जारी है, जिससे उम्मीद है कि यह आने वाले दिनों में और बड़े रिकॉर्ड कायम करेगी।
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित:
वहीं, इसी समय रिलीज हुई वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। फिल्म अभी तक ₹50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। 12 दिनों में फिल्म की कुल कमाई उम्मीदों से बहुत कम रही है।



