इटावा में ओवरलोडेड बस बेकाबू होकर दीवार से भिड़ी: 35 से अधिक लोग घायल, मौके पर मचा हड़कंप

इटावा में रविवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब 60 यात्रियों से ठुंसी हुई 30-सीटर प्राइवेट बस तेज रफ्तार में बेकाबू होकर मदर डेयरी गेट की दीवार से जा टकराई। दुर्घटना में 33 यात्री और मदर डेयरी के दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही घटना फिर चर्चा में आ गई।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस के आगे चल रही एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया। उसे बचाने के प्रयास में बस चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, और 80 km/h की रफ्तार में चल रही बस सीधे दीवार से टकरा गई।
बस में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे, जिसके चलते टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई।
ओवरलोडिंग बनी बड़ा कारण-
>बस की क्षमता: 30 सीटें
>बैठे यात्री: 60 से अधिक
>रोज की तरह बस इटावा स्टेशन के बाहर से यात्रियों को भरकर मैनपुरी की ओर जा रही थी।
सुरक्षा गार्ड भी आए चपेट में:
मदर डेयरी पर ड्यूटी कर रहे दो गार्ड भी बस की चपेट में आने से घायल हो गए। एक गार्ड ने बताया कि बस इतनी रफ्तार में थी कि “हमें हटने का मौका भी नहीं मिला।”
राहत कार्य, पुलिस कार्रवाई:
सूचना पर पुलिस और 5–6 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
सीओ सैफई कुशल पाल सिंह के अनुसार, तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे की मुख्य वजह है। बस को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ की जा रही है।



