स्पोर्ट्स

PM मोदी से मिली विश्वविजेता क्रिकेट टीम: बेटियों ने दी साइन की हुई जर्सी, पीएम ने दिया खास मिशन

Listen to this News

नई दिल्ली: महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक निवास पर मुलाकात की। लगभग दो घंटे चली इस विशेष बैठक में पीएम मोदी ने भारतीय बेटियों को शानदार जीत के लिए शुभकामनाएं दीं और देश का मान बढ़ाने के लिए धन्यवाद कहा।

खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को सरप्राइज़ देते हुए उनकी नेम वाली जर्सी भेंट की, जिस पर पूरी टीम के सिग्नेचर थे। इस दौरान पीएम मोदी ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी की विशेष सराहना की और अमनजोत के मैच-बदल देने वाले कैच का भी ज़िक्र किया। दीप्ति शर्मा के हनुमान टैटू ने भी उनका ध्यान खींचा, जिसे लेकर उन्होंने मुस्कुराते हुए सवाल पूछा — “इस टैटू के पीछे की प्रेरणा क्या है?”

खिलाड़ियों में से क्रांति गौड़ ने बताया कि उनका भाई पीएम मोदी का बड़ा प्रशंसक है। इस पर प्रधानमंत्री ने तुरंत उन्हें मिलने के लिए आमंत्रित कर सभी को चौंका दिया।

पीएम मोदी का खास टास्क: पूरे भारत में फैलानी है फिट इंडिया की आवाज़

प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को एक राष्ट्रीय ज़िम्मेदारी भी सौंपी —
युवाओं, विशेष रूप से लड़कियों के बीच फिट इंडिया मूवमेंट को अगले स्तर तक ले जाने की।

उन्होंने मोटापे की बढ़ती समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि

> “आप राष्ट्रीय आइकन हैं, आपकी बात करोड़ों बच्चियां सुनेंगी। उन्हें प्रेरित करें कि फिटनेस जीवन का हिस्सा बने।”

 

पीएम ने खिलाड़ियों से अपने-अपने स्कूलों और राज्यों में जाकर बच्चों से सीधा संवाद करने का आग्रह भी किया।

टीम इंडिया की वापसी पर भव्य स्वागत:-

नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक फाइनल में 52 रन से जीत के बाद:

>दिल्ली एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों पर फूल बरसाए गए

>होटल में ढोल-नगाड़ों के बीच जश्न मनाया गया

>जेमिमा, राधा यादव और स्नेह राणा ने डांस कर माहौल बना दिया

>सुरक्षा व्यवस्था भी सख़्त कर दी गई

अब खिलाड़ी पीएम सम्मान समारोह के बाद अपने-अपने शहर लौटेंगी।
शेफाली वर्मा जल्द ही नगालैंड में इंटर-ज़ोन T20 टूर्नामेंट में नॉर्थ ज़ोन की कप्तानी संभालेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button