
देहरादून में सरोवर होटल के पास 23 अक्टूबर को हुई दर्दनाक हिट-एंड-रन घटना में एक बड़ी प्रगति हुई है। जांच में सामने आया है कि 19 वर्षीय एलएलबी छात्रा प्रज्ञा सिंह को टक्कर मारकर फरार हुई कार रुड़की में मिली है। पुलिस ड्राइवर की पहचान जुटाने में लगी है। प्राथमिक सूचना के अनुसार, दुर्घटना के समय कार एक बुजुर्ग व्यक्ति चला रहे थे।
ICU में जिंदगी की जंग लड़ रही है छात्रा:
उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष की छात्रा प्रज्ञा पिछले पांच दिनों से आईसीयू में बेहोश है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसके मस्तिष्क में गंभीर चोट और आंतरिक रक्तस्राव बढ़ने के कारण बुधवार को तत्काल ब्रेन सर्जरी करनी पड़ी। अगले 48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं।
भाई की आंखों के सामने हुआ हादसा:
घटना के समय प्रज्ञा के साथ उसका 13 वर्षीय छोटा भाई भी मौजूद था। सदमे में होने की वजह से वह सिर्फ इतना बता सका कि एक काली बड़ी कार ने तेज रफ्तार में टक्कर मारी। इसी बयान के आधार पर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच हुई। पुलिस ने पहले सात संदिग्ध काली गाड़ियों को चिह्नित किया और जांच के बाद असली कार तक पहुंच गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़:
पीड़िता की मां आशा सिंह ने बताया कि वर्ष 2013 में उनके पति की दिल्ली में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। परिवार की जिम्मेदारी संभालते हुए वह 2015 में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए देहरादून आ गई थीं। प्रज्ञा पढ़ाई में उत्कृष्ट रही है और घर का सहारा भी।
मां ने कहा — “मेरी बेटी ही मेरी ताकत है… उसकी ऐसी हालत देखकर दिल टूट रहा है। बस भगवान से दुआ है कि मेरी बच्ची ठीक होकर वापस आए।”
पुलिस ने कहा — कार्रवाई सुनिश्चित:
पटेल नगर पुलिस का कहना है कि ड्राइवर की पहचान होते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी और कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा।



