अलीगढ़: दीपावली पर घर लौट रहे दंपती की सड़क हादसे में मौत, दो बच्चे घायल!!

दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं जब मंगलवार सुबह अलीगढ़ के रोरावर क्षेत्र में दिल्ली-कानपुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से मैनपुरी स्थित अपने घर लौट रहे बाइक सवार दंपती को रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, मैनपुरी जिले के थाना विछुवा क्षेत्र के गांव बवीना निवासी विक्रम सिंह (40) दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। वे अपनी पत्नी निशा (38), बेटी शहजल (14) और बेटे धनराज (11) के साथ दीपावली मनाने के लिए घर लौट रहे थे। जैसे ही वे रोरावर थाना क्षेत्र के नायरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस बाइक को करीब 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में दंपती की मौके पर मौत हो गई जबकि दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को हाईवे से हटाया और घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतकों के गांव बवीना में कोहराम मच गया। दीपावली जैसे पर्व पर परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। ग्रामीणों की आंखें नम हैं और पूरा गांव शोक में डूबा है।



