प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम घाना पहुंचे, जहां उनका स्वागत बेहद गर्मजोशी और आध्यात्मिक माहौल में हुआ।!!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम घाना पहुंचे, जहां उनका स्वागत बेहद गर्मजोशी और आध्यात्मिक माहौल में हुआ। भारतीय तिरंगा लहराते हुए घानाई बच्चों ने ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ के भक्ति गीतों के साथ उनका स्वागत किया। यह ऐतिहासिक यात्रा पिछले 30 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय घाना यात्रा है, जो अफ्रीका के साथ भारत के बढ़ते संबंधों को दर्शाती है।
पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामाह ने स्वागत किया। इस मौके पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी दी गई। यह दो दिवसीय दौरा 2 से 3 जुलाई तक चलेगा और यह राष्ट्रपति महामाह के निमंत्रण पर हो रहा है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “मैं हमारे ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करने तथा निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, क्षमता निर्माण और विकास सहयोग जैसे क्षेत्रों में सहयोग के नए द्वार खोलने के लिए उत्सुक हूं। एक लोकतांत्रिक साझेदार के रूप में, घाना की संसद में संबोधन करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।”
पीएम मोदी की इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को सशक्त बनाना और सहयोग के नए क्षेत्रों की खोज करना है। बच्चों द्वारा किया गया आध्यात्मिक स्वागत भारत और घाना के बीच सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाता है और इस दौरे की शुरुआत को मित्रता, विकास और आपसी सम्मान के भाव से जोड़ता है।




