स्पोर्ट्स

शुभमन गिल बने चार बार आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ जीतने वाले दुनिया के पहले पुरुष क्रिकेटर!!

Listen to this News

शुभमन गिल बने चार बार आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ जीतने वाले दुनिया के पहले पुरुष क्रिकेटर

भारतीय पुरुष टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार (12 अगस्त) को इतिहास रच दिया। गिल दुनिया के पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने चार बार आईसीसी पुरुष ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड जीता है। इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2025 में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर उन्हें जुलाई 2025 का ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया।

गिल ने इससे पहले फरवरी 2025, जनवरी 2023 और सितंबर 2023 में भी यह अवॉर्ड जीता था। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर (दो-दो बार) को पीछे छोड़ दिया, जबकि ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल एक-एक बार यह सम्मान जीत चुके हैं।

गिल से पहले महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की एश गार्डनर और वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज चार-चार बार ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड जीत चुकी हैं।

जुलाई 2025 में इंग्लैंड दौरे पर गिल ने सात पारियों में 269, 161, 16, 6, 12, 103 और 21 रन बनाए। बर्मिंघम में लगाया गया उनका दोहरा शतक इस सीरीज़ का मुख्य आकर्षण रहा।

आईसीसी को दिए बयान में गिल ने कहा,
“जुलाई का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर बहुत अच्छा लग रहा है। यह अवॉर्ड मेरे लिए खास है क्योंकि यह मेरी पहली टेस्ट सीरीज़ बतौर कप्तान की परफॉर्मेंस के लिए मिला है। बर्मिंघम में लगाया गया डबल सेंचुरी हमेशा यादगार रहेगा। यह सीरीज़ मेरे लिए एक सीखने का अनुभव रही, और दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए लंबे समय तक यादगार बनी रहेगी। मैं जूरी का धन्यवाद करता हूं और अपने साथियों का भी, जिन्होंने इस रोमांचक सीरीज़ के दौरान मेरा साथ दिया। मैं आने वाले समय में भी अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए देश के लिए और सम्मान लाना चाहता हूं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button